The first Test between India and Sri Lanka at Kolkata’s Eden Gardens ended in a thrilling draw, with the hosts almost sealing an unlikely win.Virat Kohli-led Indian cricket team finds itself in a good position against Sri Lanka on the final day of the first Test in Kolkata. Kohli slammed his 50th international century as the hosts set Sri Lanka a target of 231.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया बेहद रोमांचक पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अंतिम दिन स्टंप्स तक 26.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए है। दासुन शनाका 6* और रंगना हेराथ 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया को अब जीत के लिए 3 विकेट और चाहिए।,कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भुवी ने पहले ही ओवर में जोरदार झटका दिया। उन्होंने ओपनर सदीरा समरविक्रमा को क्लीन बोल्ड किया। यह भुवी का टेस्ट क्रिकेट में 50वां शिकार भी रहा। जल्द ही शमी ने दिमुथ करुनारत्ने (1) को कट एंड बोल्ड करके श्रीलंका पर दबाव बना दिया।